मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Weather: दिल्ली में आंधी वा बारिश का कहर... जगह-जगह जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) Delhi Weather: दिल्ली में रातभर हुई बारिश और आंधी ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी, लेकिन परेशानी भी बढ़ाई। विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई...
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा)

Delhi Weather: दिल्ली में रातभर हुई बारिश और आंधी ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी, लेकिन परेशानी भी बढ़ाई। विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण पारे में भारी गिरावट आई और राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.9 डिग्री कम है।

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। पालम में 68.1 मिलीमीटर, पूसा में 71 मिलीमीटर, मयूर विहार में 48 मिलीमीटर, नरेला में 30 मिलीमीटर और दिल्ली विश्वविद्यालय में 29 मिलीमीटर बारिश हुई।

मोती बाग, मिंटो रोड, आईटीओ, धौला कुआं, दिल्ली छावनी, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और चाणक्यपुरी समेत दिल्ली के कई इलाकों में आंशिक रूप से जलभराव हो गया। दिल्ली छावनी इलाके में एक ‘अंडरपास' में एक कार और एक बस लगभग पूरी तरह डूबी देखी गई।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में भी इसी तरह के दृश्य दिखाई दिए जो कथित तौर पर मिंटो रोड इलाके के हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से आने वाली आंधी के बारे में शनिवार रात चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट' जारी किया था। इसने तेज आंधी या धूल भरी हवाएं चलने एवं बार-बार मेघ गर्जन और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था।

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलीं। पालम में 72 किलोमीटर प्रति घंटे, प्रगति मैदान में 76 किलोमीटर प्रति घंटे, जाफरपुर में 61 किलोमीटर प्रति घंटे और इग्नू में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। आंधी के साथ हुई भारी बारिश के बाद, दिल्ली का तापमान आधी रात के बाद एक बजकर 15 मिनट से दो बजकर 30 मिनट के बीच तेजी से गिरा।

सफ़दरजंग में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि पालम में यह 29 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। पूसा में तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 20.5 डिग्री सेल्सियस, प्रगति मैदान में 31.4 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21.3 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड में 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

रविवार के लिए मौसम विभाग ने आंधी के साथ बारिश का अनुमान लगाया है, जिससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण देश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 49 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन पर भी जलभराव की सूचना है। विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम' के अनुसार, हवाई अड्डे पर करीब 180 उड़ानों के संचालन में देरी हुई और कुछ को रद्द करना पड़ा।

‘आप' ने कहा- ‘चार इंजन' वाली सरकार विफल

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की और इसे ‘‘चार इंजन'' वाली सरकार की असफलता बताया। आप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर राष्ट्रीय राजधानी के कई जलमग्न स्थानों जैसे धौला कुआं, दिल्ली छावनी और आईटीओ की तस्वीरें साझा कीं। दिल्ली का एक भी इलाका ऐसा नहीं है जहां भाजपा की ‘चार खटारा इंजन' वाली सरकार की नाकामी की कहानी कहता जलभराव न हुआ हो।

इन आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मिंटो ब्रिज का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने सोशल ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘थोड़ी सी बरसात के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे डूबी हुई गाड़ी। यह तो साफ है कि ‘चार इंजन' की सरकार फेल हो गई है।'' दिल्ली में रातभर भारी बारिश के साथ तूफान आया, जिससे विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए तथा कई इलाके जलमग्न हो गए।

Advertisement
Tags :
delhi newsDelhi waterloggingDelhi weatherHindi Newsदिल्ली जलजमावदिल्ली मौसमदिल्ली समाचारहिंदी समाचार
Show comments