Delhi Weather: दिल्ली में शुरु कंपकंपाने वाली ठंड, AQI फिर 300 के पार, IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi Weather: दिल्ली में शुरु कंपकंपाने वाली ठंड, AQI फिर 300 के पार, IMD ने जारी किया अलर्ट
गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर स्मॉग के चलते दृश्यता बेहद कम रही जिस कारण वाहन भी रेंगते नजर आये। -प्रेट्र
Advertisement
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा)
Delhi Weather: दिल्ली में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गिरकर 393 यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया, जो शनिवार को 370 था।
Advertisement
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।
आईएमडी ने कहा कि सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
Advertisement