Delhi Weather : दिल्ली में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, IMD ने लोगों को दी घर के अंदर रहने और दरवाजे-खिड़कियां बंद रखने की सलाह
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा)
Delhi Weather : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 48 प्रतिशत दर्ज की गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शुक्रवार शाम दिल्ली के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला और धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं।
आईएमडी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए ‘ऑरेंज' चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया कि शनिवार शाम को प्रतिकूल मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है। इस अवधि के दौरान लोगों को घर के अंदर रहने, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 रहा जो ‘मध्यम' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।