Delhi Weather Forecast : ठंडी हवाओं से बदला राजधानी का मौसम, IMD ने दी जानकारी
नई दिल्ली, 6 मार्च (भाषा)
Delhi Weather Forecast : दिल्ली में बुधवार यानि 5 मार्च को पूरे दिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है तथा सुबह के समय हवा की गति 14-18 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है तथा दोपहर तक उत्तरपश्चिम दिशा से हवा की गति 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होने के आसार हैं।
‘स्काईमेट' ने कहा कि शुक्रवार से हवा की गति कम हो जाएगी, जब तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा। आईएमडी ने कहा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 119 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।