Delhi Weather Forecast : दिल्ली में मानसून का कहर, सड़कों पर लगा लंबा जाम और लोग हुए बेहाल
Delhi Weather Forecast : दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह जगह सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए आगामी कुछ घंटों में और बारिश होने की चेतावनी दी है।
आईएमडी के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र में 13.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, आया नगर में 57.4 मिमी, पालम में 49.4 मिमी, लोधी रोड पर 12 मिमी, प्रगति मैदान में 9 मिमी और पूसा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आईएमडी ने कहा कि बारिश के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। लाजपत नगर, रोहतक रोड, आनंद पर्वत, जहांगीरपुरी में जीटीके डिपो, आदर्श नगर, रिंग रोड के पास ओल्ड जीटी रोड, मथुरा रोड पर आश्रम से मूलचंद की ओर जाने वाले मार्ग और धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर पानी भर गया, जिससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा हुई।
लाजपत नगर में जाम में फंसे एक यात्री ने कहा, "लाजपत नगर के पास एम्स की ओर जाने वाली रिंग रोड पर बड़े पैमाने पर जलभराव के कारण मैं घंटों तक यातायात जाम में फंसा रहा। यातायात दो घंटे तक रुका रहा और अभी एक लेन में चलना शुरू हुआ है।'' धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर भरे पानी में डीटीसी की एक बस फंस गई। इस मार्ग से गुजरने वाली कारें आंशिक रूप से जलमग्न हो गईं और मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर यात्रा करने वालों को नीचे उतरने और अपने वाहनों को गहरे पानी से निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इसी तरह के दृश्य सुब्रतो पार्क और आउटर रिंग रोड, द्वारका सेक्टर 20, गुरुग्राम में बसई रोड और गाजियाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में देखे गए। आईएमडी ने ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है ‘‘तैयार रहें''। इसके तहत दिल्ली के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर यात्रियों को जलभराव वाले क्षेत्रों के बारे में सूचना दी।
एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘ताजा बारिश के कारण जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में जलभराव के कारण ओल्ड जीटी रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। भीड़भाड़ से बचने के लिए, यात्रियों को ओल्ड जीटी रोड से जाने से बचने की सलाह दी जाती है और उनसे तदनुसार योजना बनाने या वैकल्पिक मार्ग चुनने का अनुरोध किया जाता है।'' आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जलभराव के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि उसने अदालत के आदेश के बावजूद नालों से गाद निकालने का काम नहीं किया।
उन्होंने अपनी कार के डूबने को लेकर व्यंग्यात्मक ढंगे से कहा, ‘‘गई भैंस पानी में, हमारी कार भी पानी में है।'' भारद्वाज ने दावा किया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद गाद निकालने का काम नहीं किया गया है और सरकार गाद निकालने के ठेकों के तीसरे पक्ष के ऑडिट से बच रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार में जलजमाव प्रबंधन डूब गया है।