मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Weather Forecast : दिल्ली भीगी, मौसम ने बदला मिजाज; IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने शुरुआत में शनिवार को दिल्ली के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया था
Advertisement

नई दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा)

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को बादल छाए रहे और बारिश हुई, जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों के लिए ‘ऑरेंज' और ‘येलो' अलर्ट जारी किए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

Advertisement

आईएमडी ने शुरुआत में शनिवार को दिल्ली के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया था, जिसका अभिप्राय है कि उस दिन कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि, जैसे-जैसे मौसम की स्थिति बदलती गई, चेतावनी के स्तर में बदलाव किया गया। आईएमडी की रंग आधारित चेतावनी प्रणाली के अनुसार, कुछ क्षेत्रों के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है ‘‘तैयार रहें'', जबकि अन्य के लिये ‘येलो' अलर्ट दिया गया, जिसका अभिप्राय है ‘सचेत रहें'।

दिल्ली की मानक मौसम वेधशाला सफदरजंग में शाम 5.30 बजे तक 12.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर के अन्य इलाकों में भी बारिश हुई, लोधी रोड में 12 मिमी और प्रगति मैदान में इसी अवधि में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री कम है।

न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता सुबह 82 प्रतिशत से शाम को 62 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, शहर के ग्रीन जोन में रहने की उम्मीद है, जो दर्शाता है कि कोई मौसम चेतावनी नहीं है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi weatherDelhi Weather ForecastDelhi Weather UpdateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsMansoonMansoon 2025Rain AlertRain in DelhiSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज
Show comments