मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Weather Alert : यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण पुराने लोहे के पुल पर यातायात बंद, मार्ग परिवर्तित

परामर्श में कहा कि अगले आदेश तक पुल पर आवाजाही बंद रहेगी
Advertisement

Delhi Weather Alert : यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर इस पर स्थित पुराने लोहे के पुल को मंगलवार शाम चार बजे से अगले आदेश तक यातायात और आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी एक परामर्श में कहा कि अगले आदेश तक पुल पर आवाजाही बंद रहेगी। यात्रियों को इस रास्ते से बचने की सलाह दी गई है। हनुमान सेतु, बेला रोड (लाल किले के पीछे) और पुराने लोहे के पुल के पूर्व तथा पश्चिम की ओर यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यातायात को हनुमान सेतु, राजा राम कोहली मार्ग और गीता कॉलोनी रोड से परिवर्तित किया गया। वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों का पालन करें और यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करें।

Advertisement

आईएसबीटी कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और लाल किले की ओर से यातायात को हनुमान सेतु से बाहरी रिंग रोड होते हुए राजा राम कोहली मार्ग से गीता कॉलोनी रोड की ओर मोड़ दिया गया। राजघाट और शांति वन (बेला रोड के रास्ते) से आने वाले वाहनों को रिंग रोड पर बेला रोड टी-पॉइंट से शांति वन चौक होते हुए राजा राम कोहली मार्ग और अंत में गीता कॉलोनी रोड की ओर मोड़ दिया गया।

शाहदरा, सीलमपुर और शास्त्री पार्क सहित उत्तर-पूर्वी दिल्ली की ओर से यातायात को पुश्ता रोड होते हुए राजा राम कोहली मार्ग और रिंग रोड की ओर मोड़ दिया गया है। अक्षरधाम, मयूर विहार और पांडव नगर जैसे पूर्वी दिल्ली क्षेत्रों से यातायात को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से गीता कॉलोनी रोड टी-पॉइंट होते हुए गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से शांति वन चौक और रिंग रोड तक परिवर्तित किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsdelhi newsDelhi RainDelhi Traffic PoliceHindi NewsRain AlertWeather Alertweather newsyamuna river
Show comments