Delhi Weather : तूफान के कारण 200 तिरंगे क्षतिग्रस्त, रखरखाव के लिए निजी एजेंसी की ली जाएगी सेवा
दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में बुधवार देर शाम भयंकर ओलावृष्टि, भारी बारिश और 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान के बाद इससे जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच कई पेड़ गिर गए, सड़क परिवहन और हवाई परिचालन प्रभावित हुआ। यहां एक अधिकारी के अनुसार, 115 फुट ऊंचे खंभों पर ‘पॉलिएस्टर' से बने झंडे लगाए गए थे ताकि उन्हें बार-बार नुकसान न पहुंचे। हालांकि, वे तेज हवाओं का सामना नहीं कर सके।
अधिकारी ने बताया कि हमने क्षतिग्रस्त हुए इन राष्ट्रीय ध्वजों को बदलने का काम सुबह से ही शुरू कर दिया है। झंडों की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए 10 टीम मौके पर हैं और करीब 200 झंडों को बदलने की जरूरत होगी। यह काम अगले दो दिनों में पूरा हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने इन बड़े झंडों के रखरखाव के मकसद से दो साल के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किए जाने की निविदा जारी की है, जिसकी लागत 27 करोड़ रुपये रखी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में इन बड़े तिरंगों को लगाए जाने की शुरुआत 2022 में हुई थी>