मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi water crisis: अनशन पर बैठी आतिशी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) Delhi water crisis: राष्ट्रीय राजधानी के लिए जल छोड़े जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया...
अस्पताल में भर्ती आतिशी। फोटो आप के एक्स अकाउंट से
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा)

Delhi water crisis: राष्ट्रीय राजधानी के लिए जल छोड़े जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने यह जानकारी दी।

Advertisement

‘आप' ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि मंत्री को लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कराया गया है।

पार्टी ने कहा, ‘‘जल संसाधन मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी। उनका शर्करा स्तर गिरकर आधी रात को 43 और देर रात तीन बजे 36 रह गया जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।''

पार्टी ने कहा, ‘‘पिछले पांच दिन से आतिशी ने कुछ नहीं खाया है और वह दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े जाने की हरियाणा सरकार से मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।'' आतिशी ने 21 जून ने अनशन शुरू किया गया था।

Advertisement
Tags :
AtishiAtishi's fastAtishi's healthdelhi newsDelhi vs HaryanaDelhi Water Crisisharyana newsआतिशीआतिशी का अनशनआतिशी की तबियतदिल्ली जल संकटदिल्ली बनाम हरियाणादिल्ली समाचारहरियाणा समाचार