Delhi Wall Collapse: भारी बारिश से हरि नगर में दीवार गिरी, आठ लोगों की मौत
Delhi Wall Collapse: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके के हरि नगर में भारी बारिश के चलते देर रात एक दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 7 वर्षीय दो बच्चियों, रवि बुल (27), रुबीना (25), असम निवासी सफीकुल (27), पश्चिम बंगाल निवासी मट्टूस (50) और असम निवासी डोली (28) के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। घायल की पहचान हसीबुल (25) के रूप में हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा एक पुराने मंदिर के पास स्थित झुग्गियों के पास हुआ, जहां कबाड़ी परिवार रहते थे। दीवार गिरने से आठ लोग मलबे में दब गए। उन्हें तुरंत बचाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सात लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।
अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के चलते दीवार ढह गई। "हमने इन झुग्गियों को अब खाली करवा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।" शुरुआत में पुलिस को इमारत गिरने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में यह दीवार गिरने का मामला निकला।