मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Traffic पुतिन की यात्रा आज, दिल्ली में कई मार्ग बंद और बड़े पैमाने पर रूट डायवर्ट

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को व्यापक यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू किए हैं। परामर्श में यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं...
Advertisement

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को व्यापक यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू किए हैं। परामर्श में यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और जहां संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

पुतिन के राजघाट, भारत मंडपम, हैदराबाद हाउस और राष्ट्रपति भवन जाने के कार्यक्रम के चलते मध्य दिल्ली और आसपास के कई क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण प्रभावी रहेगा।

Advertisement

प्रमुख मार्ग जहां यातायात प्रभावित रहेगा

सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु वाई प्वाइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बाईपास, एमजीएम प्रगति मैदान सुरंग से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और आईपी मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

इस अवधि में हनुमान सेतु जाने वाली एमजीएम प्रगति मैदान सुरंग बंद रहेगी।

पार्किंग किन क्षेत्रों में पूरी तरह प्रतिबंधित

बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर हनुमान सेतु से शांति वन तक, राजघाट क्षेत्र, आईपी फ्लाईओवर से प्रगति मैदान सुरंग तक, निषाद राज मार्ग और आईपी मार्ग पर वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वाले वाहनों को उठाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रुकने और खड़े होने पर अतिरिक्त नियंत्रण

सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक

मदर टेरेसा क्रीसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं।

पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक

जनपथ रोड, आरए विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, आरए मंडी हाउस, सिकंदरा रोड और डब्ल्यू प्वाइंट पर पूर्ण प्रतिबंध।

अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक

जनपथ रोड, आरए विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, आरए मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर रुकना निषिद्ध रहेगा।

मार्ग परिवर्तन और वैकल्पिक रास्ते

परामर्श में वंदेमातरम मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, आरए कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन से मानस, एबीएचएम और अभय क्रॉसिंग तक के कई मार्गों में अस्थायी बदलाव किए गए हैं।

जिन रास्तों से बचने की सलाह : सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ रोड।

वैकल्पिक मार्ग

डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, के कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग।

दिल्ली पुलिस ने यात्री, विशेषकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वालों से कहा है कि वे अतिरिक्त समय लेकर ही घर से निकलें और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें।

 

 

Advertisement
Tags :
Delhi TrafficPutin Visitदिल्ली यातायातपुतिन यात्रा
Show comments