Delhi Traffic Challan : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कड़ा एक्शन, काले शीशे वालों पर बरसी चालान की बौछार
Delhi Traffic Challan : दिल्ली यातायात पुलिस ने कार की खिड़कियों पर काले शीशे लगाने वालों के खिलाफ पूरे शहर में कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में 2,200 से अधिक चालान जारी किए हैं।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक से छह नवंबर के बीच यातायात पुलिस ने काले शीशों के मानदंडों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ 2,235 चालान जारी किए। पिछले एक वर्ष में यातायात पुलिस ने काले शीशों के नियमों के उल्लंघन के लिए लगभग 20,232 चालान जारी किए हैं।
यह अधिकारियों द्वारा "दिल्ली की सड़कों पर पारदर्शिता, सुरक्षा और ठीक आचरण सुनिश्चित करने के दृढ़ रुख" को दर्शाता है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्यवीर कटारा ने कहा कि अनुमति की सीमा से अधिक काले शीशों का उपयोग न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।
