Delhi Stolen Mobile : दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, असली मालिकों को लौटाए गए 152 चोरी हुए मोबाइल लौटे
Delhi Stolen Mobile : दिल्ली पुलिस ने खोए व चोरी किए गए 152 मोबाइल फोन बरामद किए और एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि मोबाइल फोन में महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी, वित्तीय विवरण व महत्वपूर्ण यादें होती हैं और इनके खो जाने से अक्सर काफी परेशानी होती है। पुलिस के मुताबिक, पिछले वर्षों में सीमित बरामदगी के कारण नागरिकों में यह धारणा बन गई थी कि खोए हुए फोन का पता लगाना पुलिस की प्राथमिकता नहीं है।
बयान में बताया गया कि इस मंशा को दूर करने के लिए पुलिस ने 152 मोबाइल फोन का पता लगाकर उन्हें बरामद किया और उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इस पहल का नेतृत्व एक विशेष महिला टीम द्वारा किया गया, जिसने तकनीकी उपकरणों व दूरसंचार विभाग के केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल का उपयोग कर फोन का पता लगाया।
