ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Stampede : पत्नी को बड़ी बेताबी से ढ़ूढ़ रहा गुप्तेश्वर, कहा- पीछे से लगा धक्का, छूट गया हाथ

जो हमने देखी वह थी लोगों की भारी भीड़, अनगिनत लोग प्लेटफॉर्म नंबर 14 की ओर बढ़ने की कर रहे थे कोशिश
Advertisement

नई दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा)

अपना मोबाइल फोन पकड़े 58 वर्षीय गुप्तेश्वर यादव मीडियाकर्मियों को पत्नी की तस्वीर दिखा रहे हैं। उनके चेहरे पर निराशा और हताशा साफ झलक रही है। वह कहीं से भी कोई ऐसा सुराग चाहते हैं जिससे उन्हें अपनी पत्नी का पता लगाने में मदद मिल सके। शनिवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में उनकी पत्नी खो गई थी।

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। गुप्तेश्वर यादव ने कहा, ‘‘मैं अपने बड़े भाई और पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश से दिल्ली आया था। हम प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर 13 पर इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक घोषणा हुई कि अब यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 14 से चलेगी। इसके बाद जो अफरा-तफरी मची, उससे हम घबरा गए। जब वे लोग प्लेटफॉर्म नंबर 14 की ओर जा रहे थे तब उन्होंने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ रखा था।

उन्होंने कहा कि पहली चीज जो हमने देखी वह थी लोगों की भारी भीड़, अनगिनत लोग प्लेटफॉर्म नंबर 14 की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही हम करीब पहुंचे, हमें पीछे से धक्का लगा। इस बीच, पत्नी का हाथ छूट गया। तब से, मैं उसे खोज रहा हूं। गुप्तेश्वर यादव ने एलएनजेपी अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया व यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या वह (उनकी पत्नी) घायलों में शामिल है।

घायलों की मदद के लिए कोई भी नहीं आया आगे

किसी ने भी उन्हें उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। छोटे भाई चेतेश्वर यादव ने दावा किया कि जब अफरा-तफरी मची तो शुरू में मदद के लिए एक भी रेल अधिकारी नहीं थे। मदद के लिए चिल्ला रहे घायलों की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। इसके बजाय, आस-पास के प्लेटफॉर्म से कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकाले और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। स्टेशन पर मौजूद युवा यात्रियों ने भीड़ को खुद ही संभालने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, दो प्रमुख ट्रेन- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस- पहले से ही देरी से चल रही थीं, जिससे प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 पर यात्री खचाखच भरे थे और वे बेचैन थे। फिर एक घोषणा हुई कि प्रयागराज के लिए एक विशेष ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 से रवाना होगी। प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन पहले से ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, जहां से प्रयागराज एक्सप्रेस आमतौर पर रवाना होती है।

जब विशेष ट्रेन के बारे में घोषणा हुई, तो कई यात्रियों ने सोचा कि यह उनकी नियमित ट्रेन है और वे प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर भागे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ यात्री फुट ओवरब्रिज से उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi RailwaysDelhi stampedeDelhi Stampede CaseDelhi station stampedeHindi Newslatest newsNDLS stampedeNew DelhNew Delhi Railway StationNew Delhi Railway Station Stampedeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News