ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Stampede : हादसे के बाद भी नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं कोई सुधार, इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन में घुस रहे लोग

Delhi Stampede : हादसे के बाद भी नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं कोई सुधार, इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन में घुस रहे लोग
Advertisement

चंडीगढ़, 16 फरवरी (ट्रिन्यू)

Delhi Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की दुर्घटना से पूरे देश में शोक की लहर है लेकिन स्टेशन पर हालात अभी भी काबू में नहीं है। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

Advertisement

अभी भी नहीं सुधरे लोग

दिल्ली से बिहार जाने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। यही नहीं, भीड़ का आलम ऐसा था कि लोग ट्रेन के अंदर जाने के लिए दरवाजे की बजाए इमरजेंसी खिड़की से घुस रहे थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची लोग उसमें चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की पर उतर आए। मिली जानकारी के अनुसार, रिजर्वेशन की बजाए अनारक्षित और वेटिंग टिकट वाले श्रद्धालुओं की भीड़ हद से ज्यादा थी, जिसके कारण काफी धक्की मुक्की हुई। लोग स्लीपर कोच में घुसने के लिए आपात खिड़की से सामान फेंक रहे थे।

भगदड़ में गई कई लोगों की जान

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां कई लोग मौजूद थे।

सुरक्षा के इंतजाम हुए कड़े

सुरक्षा उपाय अब कड़े कर दिए गए हैं और अधिकारियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि आखिर क्या गलत हुआ। सामान्य रेल परिचालन फिर से बहाल हो गया है। शनिवार रात की आपदा की गूंज अब भी सुनाई दे रही है। एक मां अब भी अपनी लापता बेटी की तलाश कर रही है, रेलवे कर्मचारी बिखरी हुई चीजों को अब भी समेटने में जुटे हैं। इस भयावह रात के निशान पूरी तरह से कभी मिटाए नहीं जा सकेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi RailwaysDelhi stampedeDelhi Stampede CaseDelhi station stampedeHindi Newslatest newsNDLS stampedeNew DelhNew Delhi Railway StationNew Delhi Railway Station Stampedeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार