Delhi Stampede : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने भगदड़ की घटना पर किया मानवाधिकार आयोग का रुख, जांच की उठाई मांग
शनिवार रात नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी
Advertisement
नई दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा)
कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से आग्रह किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को जांच करवाई जानी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। शनिवार रात नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
Advertisement
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी विज्ञप्ति में अध्यक्ष देवेंद्र यादव के हवाले से कहा गया कि पार्टी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर "रेलवे के कुप्रबंधन" के कारण भगदड़ मचने से हुई लोगों मौत की शिकायत की और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को एक ज्ञापन सौंपा ।
पार्टी ने कहा कि इस दुखद घटना की जांच के लिए समिति के गठन और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
Advertisement