Delhi Stampede Case : स्टेशन पर भगदड़ की घटना के पीड़ितों को मिलेगा 10 लाख मुआवजा, रेलवे ने की घोषणा
Delhi Stampede Case : स्टेशन पर भगदड़ की घटना के पीड़ितों को मिलेगा 10 लाख मुआवजा, रेलवे ने की घोषणा
नई दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा)
Delhi Stampede Case : रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की रविवार को घोषणा की।
रेलवे ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
बता दें कि यह भगदड़ प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर सवार होने वाले यात्रियों की भारी भीड़ होने के बाद मची। शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत होने के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।''