Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Slum Demolition : हर झुग्गीवासी को मिलेगा नया आशियाना, दिल्ली CM रेखा गुप्ता का वादा- सबको घर देने के लिए बनाई जाएगी नीतियां

कोई झुग्गी नहीं हटेगी, सभी को घर देने के लिए नीतियां संशोधित की जाएंगी : दिल्ली मुख्यमंत्री
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi Slum Demolition : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी झुग्गी को तब तक नहीं तोड़ा जाएगा जब तक उसमें रहने वालों को स्थायी मकान नहीं दे दिए जाते। यदि आवश्यकता हुई तो उनकी सरकार सभी के लिए सम्मान और आवास सुनिश्चित करने के लिए नीतियों में संशोधन करेगी।

गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सतत विकास पर आयोजित सेमिनार 'ग्रोथ भी, ग्रीन भी' में दिल्ली की सूरत बदलने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को अब बेहतर स्कूल, अस्पताल, सड़कें, पानी और सीवर लाइनें, सौर व वर्षा जल संचयन प्रणालियां और यमुना पुनरुद्धार के साथ विकास को गति देनी होगी। दिल्ली की प्रगति में तेजी लाने के प्रधानमंत्री के आह्वान का उल्लेख करते हुए गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बोला है, दिल्ली आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सभी मंत्री प्रतिदिन 16 से 18 घंटे काम कर रहे हैं, ताकि दिल्ली को अन्य राज्यों और शहरों की गति के बराबर पहुंचने में मदद मिल सके। उन्होंने दशकों की विकासात्मक उपेक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने इन 27 वर्षों में बहुत कुछ खोया है। अब हमें दिल्ली को शून्य से एक नई शुरुआत देनी होगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जब तक झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को स्थायी आवास उपलब्ध नहीं करा दिया जाता, तब तक एक भी झुग्गी-झोपड़ी नहीं तोड़ी जाएगी। हर एक को मकान देंगे, और एक भी झुग्गी टूटने नहीं देंगे। गुप्ता ने पुराने श्रम नियमों की भी आलोचना की, खासकर 1954 के उस नियम की, जो महिलाओं को रात्रि पालियों में काम करने से रोकता था।

Advertisement
×