Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली दहली चलती कार में धमाका ; 8 की मौत, 24 घायल

लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर चपेट में आये कई वाहन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में सोमवार को लाल किले के निकट कार में विस्फोट के बाद उठती आग की लपटें। और विस्फोट में क्षतिग्रस्त वाहन। -प्रेट्र/ट्रिन्यू
Advertisement

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक कार में हुए भीषण धमाके में 8 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 24 घायल हो गये। भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोट से आसपास मौजूद कई वाहन जलकर खाक हो गए। धमाके के बाद हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कहा कि शाम 6.52 बजे लाल किले के ट्रैफिक सिग्नल के पास धीमी गति से चल रही एक कार में धमाका हुआ, उसमें लोग सवार थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे। घायलों के शरीर में कोई छर्रा नहीं मिला, जो बम विस्फोट में असामान्य है। हम सभी कोण से जांच कर रहे हैं।’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार नदीम खान नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत थी और उस पर हरियाणा की नंबर प्लेट थी। एक अधिकारी के अनुसार, कार के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।

Advertisement

दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, एनआईए, एनएसजी समेत कई एजेंसियां ​मौके पर पहुंचीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त, खुफिया ब्यूरो के निदेशक और केंद्रीय गृह सचिव से बात की। शाह घटना स्थल और एलएनजेपी अस्पताल भी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री शाह से बात कर स्थिति की जानकारी ली।

Advertisement

इमारतें हिल गईं, बाजार में अफरा-तफरी

चांदनी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उनकी पूरी इमारत हिल गई। बाजार में अफरा-तफरी मच गई। एक वीडियो में विस्फोट की भयावहता दिखाई दे रही है। एक शव एक वाहन पर पड़ा दिखाई दे रहा था। एक अन्य वीडियो में सड़क पर एक क्षत-विक्षत शव दिखाई दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट स्थल के पास मानव अंग बिखरे पड़े थे।

Advertisement
×