Delhi scam स्कूल कक्षा निर्माण घोटाला : सिसोदिया- जैन को एसीबी ने तलब किया, 2000 करोड़ की भ्रष्टाचार जांच शुरू
नयी दिल्ली, 4 जून (एजेंसी)
दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित 2000 करोड़ रुपये के बड़े भ्रष्टाचार मामले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए एसीबी के सामने पेश होना होगा।
यह मामला 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्द्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण से जुड़ा है, जहां वित्तीय अनियमितताओं की गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। 30 अप्रैल को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद जांच तेज़ कर दी गई है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की रिपोर्ट ने इस परियोजना में कई अनियमितताओं को उजागर किया था, जिन पर तीन वर्षों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा के नेताओं कपिल मिश्रा, हरीश खुराना और नीलकांत बख्शी ने 2019 में एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रति कक्षा औसत लागत लगभग 24.86 लाख रुपये बताई गई, जबकि समान कक्षाओं की अनुमानित लागत करीब पांच लाख रुपये है।
मामले की कर रहे गहन जांच : जेसीपी
एसीबी के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17-ए के तहत जांच शुरू की गई है और मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के परिणामों के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कथित बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां उच्च पदस्थ नेताओं की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।