Delhi Results 2025 : पांच महिला उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, आतिशी AAP की अकेली विजेता
नई दिल्ली। (एजेंसी/ट्रिन्यू)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुल पांच महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जो 2020 के चुनावों की तुलना में तीन कम है। आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से इस बार केवल आतिशी ही विजयी रहीं, जबकि भाजपा की चार महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।
आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों के अंतर से हराया। वहीं, बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता (शालीमार बाग), पूनम शर्मा (वजीरपुर), नीलम पहलवान (नजफगढ़) और शिखा रॉय (ग्रेटर कैलाश) ने अपनी-अपनी सीटों पर जीत दर्ज की। इस बार के चुनावों में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 96 महिलाएं थीं।
वर्ष 2020 के चुनावों में 672 उम्मीदवारों में से 76 महिलाएं थीं और तब आठ महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। चुनाव में तीन प्रमुख राजनीतिक दलों-बीजेपी, आप और कांग्रेस ने पिछली बार की तुलना में अधिक महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। बीजेपी और आप ने नौ-नौ महिलाओं को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने सात महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था।
स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित रणनीति की अहम भूमिका
शनिवार को घोषित नतीजों में भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को दो-तिहाई बहुमत से शिकस्त दी। बीजेपी की जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आप-दा' (आपदा) प्रचार अभियान और स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित रणनीति की अहम भूमिका रही।