Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Red Fort Explosion : लाल किला धमाके पर SP अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा, कहा- सरकार करे आत्ममंथन, नाकामी कहां?

दिल्ली विस्फोट : अखिलेश ने प्रधानमंत्री के आश्वासन पर भरोसा जताया, लेकिन आत्मनिरीक्षण का सुझाव दिया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi Red Fort Explosion : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस आश्वासन पर पूरा भरोसा है कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में शामिल लोगों का पर्दाफाश होगा और उन्हें सज़ा दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को आत्मचिंतन करना चाहिए कि आखिर नाकामी कहां है।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम हुए विस्फोट के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह एक साज़िश थी और इसकी गहन जांच होगी। हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री और सरकार यह खुलासा करेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी के बीचों-बीच, हमारी आजादी के प्रतीक के पास, जहां प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं, इतनी बड़ी घटना के पीछे कौन था।" उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना "बेहद दुखद" है और उन्होंने पारदर्शी जांच की माँग की।

Advertisement

सपा प्रमुख ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि इतने महत्वपूर्ण स्थान पर, जो हमारी आज़ादी का प्रतीक है और जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने के लिए करते हैं, इतने सारे लोगों की जान चली गई। सच्चाई सामने आनी ही चाहिए कि साजिशकर्ता कौन थे। जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो खुफिया एजेंसियां सवालों के घेरे में क्यों आ जाती हैं? यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किसी सुरक्षा चूक का संदेह है, कन्नौज से लोकसभा सदस्य ने कहा कि सरकार और जांच कर रही एजेंसियों पर भरोसा करना जरूरी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें अपने निर्वाचित प्रधानमंत्री पर भरोसा रखना चाहिए, जिन्होंने देश को आश्वासन दिया है कि साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद खत्म हो और ऐसी घटनाएं फिर कभी न हों। हमें यह भी सोचना होगा कि एक ही पार्टी के लगातार सत्ता में रहने के बावजूद ऐसी घटनाएं क्यों होती रहती हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में यादव ने दावा किया कि पत्रकारों को कुछ तथ्यों की जानकारी थी, लेकिन वे उनके बारे में खुलकर बात नहीं कर सकते थे।

उन्होंने कहा कि आप भी सच जानते हैं, लेकिन आप चाहते हैं कि मैं इसे बताऊं। आप इसे जानते हैं, लेकिन अभी नहीं कह सकते और इस समय, हम भी ऐसे सवाल नहीं उठा सकते। फिलहाल, हमें सरकार पर भरोसा करना चाहिए। सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुए विस्फोट ने इलाके में तबाही मचा दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इस घटना में 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

इस विस्फोट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों और उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। बिहार विधानसभा चुनावों का ज़िक्र करते हुए यादव ने दावा किया कि भाजपा हार की ओर बढ़ रही है। जनता ने पहले चरण में ही अपना फ़ैसला सुना दिया है। महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। समाजवादी पार्टी बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन का हिस्सा है। मौजूदा चुनावों के दौरान अनियमितताओं की खबरों पर, यादव ने कहा कि ऐसे मुद्दे "नए नहीं" हैं और उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

Advertisement
×