Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Red Fort Explosion : CM योगी ने पुलिस महानिदेशक से की बात, हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi Red Fort Explosion : दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में विस्फोट की घटना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से बातचीत की। सीएम ने पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहें। संवेदनशील-भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण करें और निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं अन्य संवेदनशील बिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए। खतरे के अनुमान के अनुसार सुरक्षा स्तर को तत्काल बढ़ाया जाए।

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि वाहनों की जांच पड़ताल, मेट्रो-बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल व अन्य सार्वजनिक परिवहन-भीड़भाड़ वाले केंद्रों पर सघन सतर्कता बरती जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो।

Advertisement

Advertisement
×