Delhi Red Fort Explosion : मंगलवार को चांदनी चौक बाजार रहेगा बंद, धमाके के बाद व्यापारियों में भय
कई व्यापारी संघों ने की भीड़भाड़ वाले वाणिज्यिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग
Advertisement
Delhi Red Fort Explosion : लाल किले के निकट हुए शक्तिशाली धमाके के बाद चांदनी चौक बाजार मंगलवार को बंद रहेगा। बाजार संघ ने यह जानकारी दी। इस धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए हैं।
चांदनी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि चांदनी चौक में दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। धमाके के बाद व्यापारियों में भय व्याप्त है। भार्गव की दुकान विस्फोट स्थल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। धमाका इतना जोरदार था कि उनकी पूरी इमारत हिल गई।
बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे। घटना के बाद, कई व्यापारी संघों ने भीड़भाड़ वाले वाणिज्यिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। सोमवार शाम लाल किले के निकट एक कार में जोरदार धमाका हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 10 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
Advertisement
