Delhi Red Fort Blast : लाल किला केस में एजेंसियों को मिला अहम सुराग,बम धमाके से पहले दिल्ली पहुंचे थे डॉ. आदिल
लाल किला विस्फोटः सहारनपुर से पकड़े गए डाक्टर के घर से विमान का टिकट बरामद
Delhi Red Fort Blast : लाल किला बम विस्फोट मामले की जांच के बीच जम्मू कश्मीर के निवासी डाक्टर आदिल अहमद के घर से श्रीनगर से दिल्ली का हवाई टिकट मिलने से जांच एजेंसियों को नए संकेत मिले हैं। पिछले सप्ताह अहमद को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। उसने 10 नवंबर को बम धमाके से कुछ दिन पहले 31 अक्टूबर को श्रीनगर से दिल्ली की यात्रा की थी।
अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को सहारनपुर में अंबाला रोड के पास अमन विहार कालोनी में आदिल के किराए के मकान के बाहर कचरे के ढेर से आदिल के नाम का हवाई टिकट और यात्रा के विवरण मिले हैं। इस मकान को अब सील कर दिया गया है और पुलिस की निगरानी में है। इस सप्ताह की शुरुआत में खुफिया और आंतक रोधी टीमों ने कई बार घर की तलाशी ली। टिकट को जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
इन तथ्यों से आदिल के आवागमन और दिल्ली विस्फोट से संभावित जुड़ाव को लेकर नए सवाल खड़े हुए हैं। जांच एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि वह राजधानी में कितने दिन ठहरा और इस दौरान वह किन लोगों से मिला। आदिल को छह नवंबर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। उसकी यात्रा के रिकॉर्ड से पता चलता है कि लाल किले के पास बम विस्फोट से कुछ दिन पहले 31 अक्टूबर को वह विमान से श्रीनगर से दिल्ली गया था। एमबीबीएस और एमडी डिग्रीधारक डाक्टर आदिल सहारनपुर में अंबाला रोड स्थित फेमस हॉस्पिटल में काम कर रहा था। उसके साथी उसे शांत, विनम्र और पेशेवर डाक्टर बताते हैं।
पेशेवर रुख के बावजूद जांचकर्ताओं का आरोप है कि आदिल का संबंध जैश-ए-मोहम्मद सहित आतंकी संगठनों से था और उसने उनके ऑपरेशन के लिए ‘लॉजिस्टिक' सुविधाएं मुहैया कराई होंगी। इससे पूर्व, जम्मू कश्मीर पुलिस आदिल को रिमांड पर लेकर श्रीनगर ले गई थी जबकि केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों ने भी अपनी जांच का दायरा बढ़ाकर उसकी गतिविधियों और नेटवर्क को जांच में शामिल कर लिया। जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां और केंद्रीय जांच इकाइयां इस समय सहारनपुर में हैं ताकि आदिल के स्थानीय संपर्कों का पता लगाया जा सके और उसके बैंक रिकॉर्ड खंगाले जा सकें।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन वाले पोस्टर दिखाई देने के बाद 28 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर आदिल को पोस्टर लगाते हुए देखा गया। उसे फेमस हॉस्पिटल से हिरासत में लिया गया और श्रीनगर पुलिस को सौंप दिया गया। इस बीच, फेमस अस्पताल में आदिल के साथी डाक्टर बाबर ने बताया कि आदिल मार्च में नौकरी में आया और वह अपने क्षेत्र में काफी सक्षम था। यह जानकर दुख होता है कि ऐसा शिक्षित व्यक्ति शर्मनाक गतिविधियों में शामिल हो सकता है।

