मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Ramlila Dispute : रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी बनने पर विवाद, धार्मिक संगठनों का फूटा भाजपा का गुस्सा

दिल्ली रामलीला कमेटी ने ‘मंदोदरी' की भूमिका के लिए पूनम पांडे को लिया, भाजपा-विहिप ने विरोध जताया
Advertisement

Delhi Ramlila Dispute : दिल्ली की लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा रावण की पत्नी ‘मंदोदरी' की भूमिका के लिए मॉडल सह अभिनेत्री पूनम पांडे को अनुबंधित किये जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मांग की है कि उनकी जगह किसी और को यह भूमिका दी जाए।

सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चाओं के बाद, यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच गया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख और लव कुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने शनिवार को आयोजकों को पत्र लिखकर पांडे की जगह किसी और को यह भूमिका देने का अनुरोध किया।

Advertisement

इससे पहले, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की दिल्ली इकाई के प्रांत सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने 22 सितंबर से शुरू होने वाली रामलीला में पांडे द्वारा मंदोदरी की भूमिका निभाने पर आपत्ति जताई थी। कपूर ने पत्र में कहा कि लव कुश रामलीला अपनी अनूठी प्रस्तुति के लिए दिल्ली और देश भर में प्रसिद्ध है, जो बड़ी संख्या में लोगों, खासकर युवाओं को आकर्षित करती है।

रामलीला में पांडे को शामिल किए जाने पर कपूर ने आयोजकों से उनसे दूरी बनाने का आग्रह किया। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पांडे न केवल वर्षों से पर्दे से दूर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर विवादों के लिए भी जानी जाती हैं।'' लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि पांडे जिस भूमिका को निभा रही हैं, उसका मंचन 29-30 सितंबर को होगा और आयोजक इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘हमें रामलीला में अच्छाई का प्रतिनिधित्व करने वाले किरदार को निभाने वाली महिला में कुछ भी गलत नहीं दिखता। हर किसी को मौका मिलना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 500 से अधिक कलाकार हिस्सा लेंगे और पांडे उनमें से एक हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Luv Kush Ramliladelhi newsDiwaliDiwali 2025DussehraHindi Newslatest newsPoonam PandeyRamlilaदिल्लीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments