Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Rain Alert : बारिश बनी आफत; दिल्ली में भीगी सुबह, जाम में फंसे लोग हुए परेशान

दिल्ली में भारी बारिश, सुबह के व्यस्त समय में भारी यातायात जाम से परेशान हुए लोग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi Rain Alert : दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के बीच ‘रेड अलर्ट' जारी किया गया। बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और लोगों को सुबह के व्यस्त समय में यातायात जाम की समस्या से जूझना पड़ा। आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई।

पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें आईं जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यम से भारी बारिश होने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पूर्वी हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट' जबकि बाकी इलाकों के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

Advertisement

मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के अनुसार, तीन अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उसने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.5 डिग्री कम है। आईएमडी ने मध्यम बारिश होने एवं बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 87 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

Advertisement
×