मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Pollution : प्रदूषण रोकने को दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च के बाद 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

Delhi Pollution : प्रदूषण रोकने को दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च के बाद 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 1 मार्च (भाषा)

Delhi Pollution : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च के बाद राष्ट्रीय राजधानी के पेट्रोल पंप पर 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को पेट्रोल देना बंद कर दिया जाएगा।

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, सिरसा ने कहा कि सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। बैठक में प्रमुख नीतिगत निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें पुराने वाहनों पर प्रतिबंध, अनिवार्य ‘एंटी-स्मॉग' उपाय और इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन को अपनाना शामिल हैं।

बैठक के बाद सिरसा ने कहा, ''हम पेट्रोल पंप पर ऐसे उपकरण लगा रहे हैं, जो 15 साल से पुराने वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस निर्णय के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित करेगी।

पुराने वाहनों को ईंधन की आपूर्ति प्रतिबंधित करने के अलावा, सिरसा ने घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी ऊंची इमारतों, होटलों और वाणिज्यिक परिसरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ‘एंटी-स्मॉग गन' लगाना अनिवार्य होगा।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की लगभग 90 प्रतिशत सीएनजी बसों को दिसंबर 2025 तक हटा दिया जाएगा और उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा, जो स्वच्छ और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन की दिशा में सरकार के प्रयास का हिस्सा है। ये घोषणाएं वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के व्यापक प्रयासों के हिस्से के रूप में की गई हैं।

Advertisement
Tags :
Anti-smog measuresDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi governmentDelhi PollutionDelhi Pollution 2025EnvironmentEnvironment Minister Manjinder Singh SirsaHindi Newslatest newsOlder vehiclespetrolPollutionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments