Delhi Politics : बिजली कटौती को लेकर आतिशी का BJP पर निशाना, कहा - दिल्ली को बना देंगे UP
Delhi Politics : बिजली कटौती को लेकर आतिशी का BJP पर निशाना, कहा - दिल्ली को बना देंगे UP
नई दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा)
निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की राजधानी पर पकड़ खत्म होने के तीन दिनों के भीतर दिल्ली में बिजली कटौती की समस्या शुरू हो गई है। भाजपा दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है।
हालांकि भाजपा की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली में आप के सत्ता से बाहर होने के तीन दिनों के भीतर ही शहर के विभिन्न इलाकों से 40 से अधिक बार बिजली कटौती की खबरें आईं।
लोगों ने अब इनवर्टर खरीदना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार के तहत बिजली क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जाती थी, जो अब भाजपा के सत्ता में आने के तीन दिन के भीतर ही ध्वस्त हो गई है।
बता दें कि, भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को हराया और उनसे सत्ता छीन ली। भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत दर्ज कर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की, लेकिन पार्टी ने अब तक सरकार का गठन नहीं किया है।

