Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में स्मार्ट सेंसर और कैमरे लगाएगी दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली, 22 जून (एजेंसी) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोलीबारी की कई घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली पुलिस उन्नत सेंसर और ‘हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे’ लगाने पर काम कर रही है। यह प्रणाली अधिकारियों से तुरंत सतर्क करेगी तथा इससे हमलावरों की पहचान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 जून (एजेंसी)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोलीबारी की कई घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली पुलिस उन्नत सेंसर और ‘हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे’ लगाने पर काम कर रही है। यह प्रणाली अधिकारियों से तुरंत सतर्क करेगी तथा इससे हमलावरों की पहचान करने और अपराध स्थलों से भागने के लिए प्रयुक्त वाहनों का पता लगाने में मदद मिलेगी। वर्तमान में यह प्रणाली क्रियान्वयन चरण में है, जिसका उद्देश्य पूरी दिल्ली में निगरानी और त्वरित कार्रवाई को बढ़ाना है।

Advertisement

रणनीतिक स्थानों पर 500 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में गोलीबारी की घटना का पता लगाने में सक्षम सेंसर लगाए जा रहे हैं। गोली चलने की आवाज का पता चलते ही सेंसर पास के पैन-टिल्ट-जूम (पीटीजेड) कैमरों को अलर्ट भेज देगा, जिससे कैमरा आवाज की दिशा में घूम जाएगा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ये सेंसर नजदीकी पैन-टिल्ट-जूम कैमरे को अलर्ट भेजेंगे, जिसके बाद यह संदिग्ध गोलीबारी के स्थान की ओर घूम जाएगा। इससे हमें घटना, आरोपी और भागने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन की फुटेज प्राप्त हो सकेगी।’

उन्होंने बताया कि बाद में सोनम इंदौर से एक टैक्सी के जरिये उत्तर प्रदेश पहुंची और उसने गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर  दिया था।

Advertisement
×