Spy Network दिल्ली पुलिस ने पकड़ा पाकिस्तान से जुड़ा संदिग्ध जासूस, विदेशी परमाणु वैज्ञानिक से संपर्क का खुलासा
पुलिस ने 59 वर्षीय मोहम्मद आदिल हुसैनी को पकड़ा, जाली दस्तावेजों से बनवा रहा था पासपोर्ट
Spy Network दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में एक बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 59 वर्षीय मोहम्मद आदिल हुसैनी को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़े विदेशी नेटवर्क को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था और जाली दस्तावेजों के जरिए फर्जी पासपोर्ट तथा पहचान पत्र बनवा रहा था।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आदिल हुसैनी, जो सैयद आदिल हुसैन, नसीमुद्दीन और सैयद आदिल हुसैनी नामों से भी परिचित है, मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर (टाटा नगर) का निवासी है। उसे दो दिन पहले दिल्ली के सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आदिल का संपर्क एक विदेशी परमाणु वैज्ञानिक से था और वह पाकिस्तान सहित कई देशों की यात्रा कर चुका है। आरोपी ने जाली दस्तावेजों से एक संवेदनशील प्रतिष्ठान के तीन पहचान पत्र बनवाए थे।
लंबे समय से चला रहा था फर्जी पासपोर्ट का रैकेट
अधिकारियों ने बताया कि आदिल और उसका भाई अख्तर हुसैनी लंबे समय से जासूसी और फर्जी पासपोर्ट रैकेट चला रहे थे। यह नेटवर्क जमशेदपुर से संचालित होता था, जहां नकली दस्तावेजों के माध्यम से पहचान पत्र और पासपोर्ट तैयार किए जा रहे थे।
छापेमारी में पुलिस ने आरोपी के पास से एक असली और दो फर्जी पासपोर्ट बरामद किए। उसे 26 अक्तूबर को दर्ज मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र), 318 (धोखाधड़ी), 338 (मूल्यवान दस्तावेजों की जालसाजी) और 340 (जाली दस्तावेजों का उपयोग) के तहत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी 7 दिन के रिमांड पर
मुंबई पुलिस ने आरोपी के भाई अख्तर हुसैनी को भी गिरफ्तार किया है, जो कई खाड़ी देशों की यात्राएं कर चुका है और फर्जी पहचान पत्र तैयार कराने में शामिल था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क से कितने लोगों को नकली पासपोर्ट जारी किए गए।
आदिल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है ताकि उसके विदेशी संपर्कों और नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके।

