Delhi News : इंडिया गेट की तरफ जाने से बचें; तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को लेकर जारी परामर्श
नई दिल्ली, 13 मई (भाषा)
Delhi News : दिल्ली यातायात पुलिस ने कर्त्तव्य पथ से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के मद्देनजर वाहन चालकों को मंगलवार अपराह्न इंडिया गेट और सी-हेक्सागन के आसपास जाने से बचने की सलाह दी है।
यातायात पुलिस के परामर्श में कहा गया है कि इस यात्रा में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है जिससे भारी जाम लगने की आशंका है। इसमें कहा गया कि वाहनों का दबाव बढ़ने की आशंका के चलते, तिलक मार्ग, रफी मार्ग, जनपथ, अशोका रोड, मान सिंह रोड, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड और पुराना किला रोड सहित कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
तिलक मार्ग-भगवान दास रोड, पुराना किला रोड-मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग और अन्य चौराहों पर यातायात के लिए मार्ग परिवर्तित हो सकता है। अधिकारियों ने वाहन चालकों को परेशानी से बचने के लिए यात्रा के दौरान इन क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है।
सी-हेक्सागन और आस-पास की सड़कों पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। परामर्श में कहा गया है कि सड़क से हटाए गए वाहनों को भैरों मार्ग पर भैरों मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट में ले जाया जाएगा।