दिल्ली मेट्रो के एप पर एएसआई स्मारकों के टिकट भी
नयी दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसी) दिल्ली मेट्रो का टिकट बुकिंग ऐप अब राष्ट्रीय राजधानी के पर्यटकों सहित अन्य लोगों को ऐसे स्मारकों के टिकट बुक करने की सुविधा देगा जिनकी देखरेख एएसआई करता है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया...
Advertisement
नयी दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसी)
Advertisement
दिल्ली मेट्रो का टिकट बुकिंग ऐप अब राष्ट्रीय राजधानी के पर्यटकों सहित अन्य लोगों को ऐसे स्मारकों के टिकट बुक करने की सुविधा देगा जिनकी देखरेख एएसआई करता है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने डीएमआरसी के मोमेंटम 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एएसआई स्मारक टिकटों की बिक्री को सक्षम करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत एएसआई और डीएमआरसी दोनों संयुक्त रूप से एक एकीकृत क्यूआर-आधारित टिकटिंग प्रणाली विकसित और कार्यान्वित करेंगे।
Advertisement
×