Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Meeting : अमित शाह की अगुवाई में मंथन बैठक का हुआ आयोजन, अरविंद शर्मा बोले- सहकार आंदोलन में अव्वल रहेगा हरियाणा

देश में सहकार को रफ्तार देने के विभिन्न विषयों पर गंभीरता से हुआ मंथन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 30 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को पुर्नजीवित करने में हरियाणा अव्वल भूमिका निभाएगा। वे सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्यों के सहकारिता मंत्री, प्रशासनिक सचिवों के साथ हुए मंथन बैठक में बोल रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक क्रांतिकारी पहल त्रिभुवन पटेल सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित करने की हो रही है। यह भारत निर्माण में आधारशिला साबित होगी। 5 जुलाई को खुद केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आणंद में त्रिभुवन सहकारी विवि का भूमि पूजन करेंगे। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन खाद वितरण, कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाकर तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दे रहा है।

हरियाणा में सहकारी समितियों, दुग्ध संघों, सहकारी बैंकों और फेडरेशनों ने जिस प्रकार किसानों को सशक्त, आत्मनिर्भर और उद्यमी बनाने में भूमिका निभाई है। सहकारी ऋण योजनाओं को सरल और सुलभ बनाकर, एफपीओ को प्रोत्साहन देकर और हैफेड के माध्यम से किसानों को बाजार से जोड़कर हम किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

हरियाणा सरकार ने इस साल के बजट में सहकारिता विभाग के लिए लगभग 59 प्रतिशत की अभूतपूर्व बढ़ोतरी करते हुए 1254.97 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के लिए 70 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए डेयरीफैड के माध्यम से प्रदेश में 15 प्रतिशत अधिक दूध संकलन का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में दूध संकलन केंद्रों की स्थापना तथा जिला स्तर पर चिलिंग प्लांट्स लगाने से ‘वीटा’ के उत्पादों को अधिक विस्तार और बाजार मिलेगा।

साथ ही, वीटा के 350 नए बूथ स्थापित कर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। हरियाणा ने बीते 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण, किसान, महिला, युवा समेत हर वर्ग के उत्थान के लिए जिन जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया, उन्हें न केवल लागू किया, अपितु उनसे क्रियान्यवन में अन्य राज्यों के सामने उदाहरण पेश किए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सहकार से समृद्धि, हर घर को सहकार से जोड़ने के लक्ष्यों में हरियाणा एक बार फिर महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Advertisement
×