मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi MCD by-election : दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के लिए 'AAP' ने की उम्मीदवारों की घोषणा, खोई जमीन वापस पाने का एक और मौका

चुनावों में आप और भाजपा के बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर
Advertisement

Delhi MCD by-election : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के वास्ते नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि से  पहले रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इस सूची को पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंजूरी दी है। चुनावों में आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

यह चुनाव ‘आप' के लिए दिल्ली नगर निगम में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने का एक मौका है। वहीं भाजपा के 250-सदस्यीय नागरिक निकाय में अपनी संख्या को और मजबूत करने पर ध्यान देगी। आप ने राम स्वरूप कनौजिया को दक्षिण पुरी से, अनुज शर्मा को संगम विहार-ए से और ईशना गुप्ता को ग्रेटर कैलाश से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, विनोद नगर से गीता रावत को और शालीमार बाग (बी) से बबिता अहलावत को 'आप' का उम्मीदवार बनाया गया है। उपचुनाव के लिए सीता विकास गोयल को अशोक विहार, हर्ष शर्मा को चांदनी चौक और मुदस्सिर उस्मान कुरैशी को चांदनी महल से मैदान में उतारा गया है।

Advertisement

इसके साथ ही राजबाला सहरावत द्वारका-बी से, अनिल लाकरा मुंडका से, राजन अरोड़ा नारायणा से और केशव चौहान दिचाऊ कलां से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है और दस्तावेजों की जांच 12 नवंबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। इससे पहले 12 वार्डों में से नौ पर भाजपा का कब्जा था और शेष तीन पर आम आदमी पार्टी के पार्षद थे।

रेखा गुप्ता शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व करती थीं, लेकिन इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव जीतने और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था। भाजपा की कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने द्वारका-बी वार्ड छोड़ दिया था। इस वर्ष फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों के बाद विभिन्न वार्ड खाली हो गए, क्योंकि वहां के मौजूदा भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद विधायक बन गए थे।

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi MCD by-electionHindi Newslatest newsMunicipal Corporation of DelhiSaurabh Bhardwajदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments