Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Liquor Scam : शराब घोटाले के ‘आर्किटेक्ट' हैं सिसोदिया, डरकर पटपड़गंज से भाग गए : राहुल

सिसोदिया इस बार जंगपुरा विधानसभा से लड़ रहे हैं चुनाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाले का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस घोटाले के ‘आर्किटेक्ट' हैं और वह डरकर अपनी सीट पटपड़गंज से भागकर जंगपुरा चले गए।

Advertisement

उन्होंने यहां पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया को निशाने पर लिया। पिछले तीन बार से पटपड़गंज से चुनाव जीतने वाले सिसोदिया इस बार जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पटपड़गंज सीट से इस बार आप से अवध ओझा, कांग्रेस से चौधरी अनिल कुमार और भाजपा से रवींद्र नेगी उम्मीदवार हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यहां अनिल चौधरी (कांग्रेस उम्मीदवार) हैं उनका पूरा समर्थन करिये।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यहां पहले सोसोदिया जी थे, जो केजरीवाल जी के साथ शराब के घोटाले के ‘आर्किटेक्ट' हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, वह डर के मारे भागकर चले गए।''

Advertisement
×