दिल्ली के LG ने AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच के आदेश दिए
नयी दिल्ली, 7 फरवरी (भाषा) Delhi Politics: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के उन आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) से जांच कराने के आदेश दिए जिसमें भारतीय जनता पार्टी...
नयी दिल्ली, 7 फरवरी (भाषा)
Delhi Politics: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के उन आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) से जांच कराने के आदेश दिए जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उसके उम्मीदवारों को प्रलोभन देकर अपने पाले में करने का आरोप लगाया गया था।
मुख्य सचिव को यह निर्देश BJP की दिल्ली इकाई के महासचिव विष्णु मित्तल द्वारा उपराज्यपाल कार्यालय को दिए गए ज्ञापन के बाद दिया गया। केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को BJP पर आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले पार्टी के 16 उम्मीदवारों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को पाला बदलने पर BJP की ओर से मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये मिलने का प्रस्ताव मिला था। इसी तरह के आरोप आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और अन्य नेताओं ने भी लगाए हैं।
उपराज्यपाल को लिखे पत्र में मित्तल ने कहा कि आप नेताओं द्वारा बिना किसी सबूत के आरोप लगाना गंभीर मामला है जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आप नेता ऐसी ‘‘झूठी और भ्रामक सूचना'' फैलाकर दिल्ली में ‘‘दहशत और अशांति की स्थिति'' पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।