Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Kalash Theft Case : हापुड़ में छुपा था ‘कलश’ चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली ‘कलश' चोरी मामला : उप्र के हापुड़ से एक व्यक्ति गिरफ्तार, कलश बरामद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi Kalash Theft Case : पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से सोने का कलश बरामद किया है, जो यहां लालकिले के पास आयोजित एक धार्मिक समारोह के दौरान चोरी हो गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। लालकिले के निकट 15 अगस्त पार्क में तीन सितंबर को एक जैन धार्मिक समारोह से 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने से जड़ा लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का यह ‘कलश' चोरी हो गया था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच उत्तरी जिला पुलिस और अपराध शाखा की एक टीम संयुक्त रूप से कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुराग के आधार पर एक टीम हापुड़ भेजी गई और आरोपी भूषण वर्मा को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ कलश भी बरामद कर लिया गया।'' उन्होंने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वर्मा की पृष्ठभूमि, उसके साथियों और चोरी के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। इस मामले में शिकायत सिविल लाइंस निवासी व्यवसायी सुधीर जैन ने दर्ज कराई थी। जिस कार्यक्रम से कलश चोरी हुआ, वह 28 अगस्त को शुरू हुआ था और नौ सितंबर को समाप्त होगा। जैन ने पुलिस को बताया कि वह अनुष्ठान के लिए हर दिन ‘कलश' अपने साथ लाते थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कलश उस समय चुराया जब लोग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत में व्यस्त थे। पुलिस ने पहले बताया था कि संदिग्ध कई दिनों से कार्यक्रम स्थल पर लगातार आ रहा था और टोह ले रहा था। पुलिस ने बताया था कि उसने पारंपरिक कपड़े पहने और आयोजकों के साथ घुल मिलकर मंच पर बैठ गया, जहां ‘कलश' रखा गया था।

Advertisement
×