मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली ‘माफिया सरगनाओं की राजधानी’ बनी : आतिशी

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसी) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति ‘बिगड़ने’ का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली ‘माफिया सरगनाओं की राजधानी’ बन...
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सुंदर नगरी में चाकू से गोदकर मारे गये युवक के परिजनों को सांत्वना देते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसी)

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति ‘बिगड़ने’ का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली ‘माफिया सरगनाओं की राजधानी’ बन गई है। मुख्यमंत्री ने ये आरोप 28 वर्षीय एक व्यक्ति के माता-पिता से मुलाकात के बाद लगाए जिसकी पिछले सप्ताह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में हत्या कर दी गई थी। उन्होंने पीड़ित के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में शुक्रवार रात कथित तौर पर दो भाइयों ने 28 वर्षीय एक व्यक्ति की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित और उसके रिश्तेदार ने दोनों भाइयों को एक महिला को कथित तौर पर परेशान करने से रोका। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘दिल्ली ‘माफिया सरगनाओं की राजधानी’ बन गई है। अपराधियों, जबरन वसूली करने वालों और गुंडों में अब कोई भय नहीं बचा है। उन्हें लगता है कि वे गोली चला सकते हैं, किसी को मार सकते हैं, किसी को चाकू घोंप सकते हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं देश के गृहमंत्री अमित शाह से जानना चाहती हूं कि जब दिल्ली की कानून व्यवस्था उनके अधीन है तो वह यहां की जनता के लिए क्या कर रहे हैं? कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है।’

Advertisement

Advertisement

Related News

Show comments