Delhi Half Marathon : जोश, जुनून और जश्न: सितारों संग आम जनता की दौड़, बना हाफ मैराथन का महापर्व
Delhi Half Marathon : राजधानी दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम रविवार को खेल प्रेमियों से गुलजार हो गया जब वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (वीडीएचएम) के आयोजन में 40,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर दौड़ की भावना का शानदार जश्न मनाया। इस साल का आयोजन शीर्ष खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा के लिए यादगार बनया।
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान जैसे प्रमुख हस्तियों ने भी आम खेल प्रेमियों के साथ दौड़ में भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को बड़े उत्साह से अपनी बिब और किट ली थी। उन्होंने ओपन 10के (10 किलोमीटर) दौड़ पूरी की।
दौड़ पूरी करने के बाद उन्होंने कहा, ''यह केवल खिलाड़ियों की दौड़ नहीं होती, बल्कि इससे जुड़ा पूरा परिस्थितिक तंत्र होता है। इस स्पर्धा से जितने गरीब और वंचित लोग लाभान्वित होते हैं, वह वाकई अद्भुत है। वीडीएचएम ने समाज के पिछड़े वर्ग के लिए जो योगदान दिया है, वह अन्य आयोजनों के लिए भी प्रेरणास्पद है।'' गहरे नीले टी-शर्ट में उमर अब्दुल्ला ने एक घंटा 53 मिनट 35 सेकंड में दौड़ पूरी कर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर दौड़ते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए।
जनरल चौहान ने दौड़ को फौज की ट्रेनिंग से जोड़ते हुए कहा, ‘‘एक सैनिक को दो चीजों जरूरी होती हैं। सटीक निशाना लगाना और शारीरिक फिटनेस। दौड़ आज के दौर में बेहद प्रासंगिक है। यह ऐसा खेल है जहां आप खुद से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं या टीम के साथ हिस्सा ले सकते हैं। आयोजकों ने शानदार काम किया है।'' नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि फिट इंडिया, खेलो इंडिया, और नयी खेल नीति देश में फिटनेस और खेल संस्कृति को नई ऊंचाई पर ले जा रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम नौसेना में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और देशभर में फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ा रहे हैं।'' दिल्ली मेट्रो ने भी आयोजन को समर्थन देते हुए सभी पंजीकृत धावकों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी और सुबह 3:15 बजे से ही सेवाएं शुरू की, जिससे प्रतिभागियों को आसानी से स्टेडियम पहुंचने में मदद मिली। हजारों दिल्लीवासी उत्साह के साथ तड़के मेट्रो से आयोजन स्थल पहुंचे। उन्होंने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। इस खास दिन को एथलेटिक्स के दिग्गज और नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कार्ल लुईस ने और भी ऐतिहासिक बना बना दिया।
लुईस इस आयोजन के ब्रांड दूत थे जिससे हजारों लोगों को उन्हें देखने का मौका मिला। कीनिया के लंबी दूरी के धावक एलेक्स मटाटा और लिलियन कासैट रेंगरुक ने रविवार को वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग की एलीट दौड़ जीत कर इस प्रतियोगिता में अफ्रीकी देशों के धावकों की चमक को बरकरार रखा। कुल मिला कर यह आयोजन सिर्फ मैराथन नहीं बल्कि एक उत्सव की तरह बन गया जिसमें दौड़ने की भावना, फिटनेस, और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का जुनून दिखा।