मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली सरकार ने फिनलैंड से खरीदा ड्रेजर, यमुना की सफाई में होगा मददगार

एम्फीबियस क्लासिक 4 मल्टीपर्पज ड्रेजर नामक यह मशीन दिसंबर से पहले भारत आ जाएगी
Advertisement

दिल्ली सरकार ने यमुना नदी में बड़े पैमाने पर ड्रेजिंग, गाद निकालने और सफाई अभियान चलाने के लिए फिनलैंड से एक उन्नत मशीन खरीदी है। दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह जानकारी दी।

वर्मा ने बताया कि एम्फीबियस क्लासिक 4 मल्टीपर्पज ड्रेजर नामक यह मशीन दिसंबर से पहले भारत आ जाएगी और जनवरी से चालू हो जाएगी। यह मशीन जमीन और पानी दोनों पर काम करने में सक्षम है, इसमें फिनलैंड की इंजीनियरिंग को उच्च दक्षता वाली हाइड्रोलिक प्रणालियों और मॉड्यूलर उपकरणों के साथ संयोजित किया गया है।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि कुल 8 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गए इस ड्रेजर का उपयोग साहिबी नदी (नजफगढ़ नाला) की सफाई के लिए भी किया जाएगा। वर्मा ने इस खरीद को दिल्ली की नदियों को पुनर्जीवित करने के सरकार के मिशन की दिशा में मील का एक पत्थर बताते हुए कहा कि यह मशीन शहर की बाढ़ प्रबंधन प्रणाली को भी मजबूत करेगी।

फिनलैंड में मौजूद मंत्री ने कहा कि यह कोई साझेदारी नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रत्यक्ष खरीद है। यह उन्नत प्रौद्योगिकी और पर्यावरणीय जिम्मेदारी में एक सचेत निवेश है। यह मशीन कई कार्य कर सकती है, जिसमें ड्रेजिंग, उत्खनन, रेकिंग, ठोस अपशिष्ट निष्कासन और खरपतवार निष्कर्षण शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Chhath PujaChhath Puja 2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi governmentHindi Newslatest newsPravesh Vermayamuna riverदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments