ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को दी मंजूरी

5100 करोड़ आवंटित, सीएम की अध्यक्षता में समिति गठित
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को दिल्ली महिला समृद्धि योजना के बारे में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए।-मुकेश अग्रवाल
Advertisement
नयी दिल्ली, 8 मार्च (एजेंसी)दिल्ली में शनिवार को भाजपा सरकार ने गरीब परिवारों की महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपये की सहायता प्रदान करने के लिए महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी और इसके लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि योजना लागू करने के लिए उनकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है। वरिष्ठ मंत्री आशीष सूद, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा भी समिति का हिस्सा होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभार्थियों के लिए शर्तों पर गहन विचार-विमर्श के बाद योजना के तहत आवेदकों को पंजीकृत करने का काम पोर्टल के माध्यम से तुरंत शुरू किया जाएगा।

इस बीच, विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं अपने खातों में 2500 रुपये आने का इंतजार कर रही हैं। आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो में कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ मार्च तक सभी महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था। यह अभी तक नहीं मिले। दिल्ली की सभी महिलाएं आज अपने फोन पर टकटकी लगाए बैठी हैं और अपने बैंक खातों में पैसे जमा होने के संदेश का इंतजार कर रही हैं।’

Advertisement

गौर हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था, जबकि आम आदमी पार्टी ने 2100 रुपये की पेशकश की थी।

 

 

Advertisement