मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Ganesh passes away: तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश का निधन, 400 से अधिक फिल्मों में किया काम

दिल्ली गणेश ने 1976 में के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म 'पट्टिणा प्रवेशम' से डेब्यू किया
दिल्ली गणेश की फाइल फोटो। एएनआई
Advertisement

चेन्नई, 10 नवंबर (एएनआई)

Delhi Ganesh passes away: तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता दिल्ली गणेश का गत रात्रि बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है। परिवार ने कहा, "हमें भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पिता श्री दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को लगभग रात 11 बजे निधन हो गया।" उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामापुरम में रखा गया है। अंतिम संस्कार 11 नवंबर को किया जाएगा।

Advertisement

चार दशकों से अधिक समय तक अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले दिल्ली गणेश ने तमिल सिनेमा में एक सशक्त अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें हास्य, खलनायक और मार्मिक सहायक भूमिकाएं शामिल थीं। अपने करियर में उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन जैसे तमिल सिनेमा के महान कलाकारों के साथ भी स्क्रीन साझा की।

दिल्ली गणेश ने 1976 में के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म 'पट्टिणा प्रवेशम' से डेब्यू किया। 1981 में उन्होंने 'एंगम्मा महारानी' में एक मुख्य भूमिका निभाई, लेकिन उनकी लोकप्रियता सहायक भूमिकाओं के कारण ही बढ़ी। उन्होंने 'सिंधु भैरवी' (1985), 'नायकन' (1987), 'माइकल मदन कामा राजन' (1990), 'आहा..!' (1997), और 'तेनाली' (2000) जैसी फिल्मों में अपनी यादगार भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया।

दिल्ली गणेश को उनके अभिनय योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उन्हें 1979 में 'पासी' फिल्म के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार विशेष पुरस्कार मिला, और 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा प्रतिष्ठित 'कलाईमामणि' पुरस्कार से नवाजा गया।

अपने करियर के उत्तरार्ध में दिल्ली गणेश ने टेलीविजन और लघु फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने एक लघु फिल्म 'व्हाट इफ बैटमैन वॉज फ्रॉम चेन्नई' में अल्फ्रेड पेनीवर्थ की भूमिका निभाई, जो दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हुई। 2016 की थ्रिलर 'धुरुवंगल पतिनारू' में उनका संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली रोल भी सराहा गया। वह दिल्ली स्थित थिएटर ग्रुप दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य भी थे।

Advertisement
Tags :
Delhi GaneshDelhi Ganesh moviesDelhi Ganesh passed awayHindi NewsTamil actor Delhi Ganeshतमिल अभिनेता दिल्ली गणेशदिल्ली गणेशदिल्ली गणेश का निधनदिल्ली गणेश की फिल्मेंहिंदी समाचार
Show comments