मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Fire News : दिल्ली के नांगलोई में मकान में लगी आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे 6 लोग

Delhi Fire News : दिल्ली के नांगलोई में मकान में लगी आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे 6 लोग
Advertisement

नई दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा)

Delhi Fire News : दिल्ली के नांगलोई में जनता मार्केट इलाके के एक मकान में लगी आग से बचने के लिए छह लोग उसकी दूसरी मंजिल से कूद गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। डीएफएस ने एक बयान में बताया कि पहली और दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में सोमवार रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लग गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की।

Advertisement

दमकल अधिकारियों के अनुसार, ज्वाला पुरी क्षेत्र के अंतर्गत वाई-655, मोबाइल मार्केट, जनता मार्केट से रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। बयान में कहा गया है कि दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले दूसरी मंजिल पर फंसे छह निवासियों के पास अपनी जान बचाने के लिए कूदने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और श्वेता (20) के रूप में हुई है। सभी को पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें इमारत की पहली मंजिल पर भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है और लोग बचने के लिए बालकनी से कूदते दिख रहे हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग रात करीब साढ़े 9 बजे लगी, जब कई लोगों ने इमारत से धुआं निकलता देखा तो पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई। देखते देखते आग की लपटें तेजी से फैलती गईं और दो अलग-अलग परिवारों के सदस्य दूसरी मंजिल पर फंस गए तथा मदद के लिए चिल्लाने लगे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘फंसे हुए लोग चिल्ला रहे थे कि वे बालकनी से कूद जाएंगे। आस-पास खड़े कई लोग अपने घरों से चादरें लाने के लिए दौड़े और छह लोग कूद गए।''

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार, जब तक उनकी टीम पहुंचती तब तक छह लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद चुके थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी टीम उन्हें इलाज के लिए पुष्पांजलि अस्पताल ले गई। ऊंचाई से कूदने के कारण उन्हें चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। हमने पुलिस को सूचित कर दिया है, जो अब मामले की जांच कर रही है।''

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीषण आग के कारण छह लोग दूसरी मंजिल से कूद गए। अधिकारी ने बताया, ‘‘फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है और हमने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम के बारे में पता लगाने के लिए हम घटना के अलग-अलग वीडियो भी देख रहे हैं।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Fire Newsdelhi newsHindi Newslatest newsदिल्ली खबरदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार