मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Fire : रोहिणी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 2 बच्चों की मौत; 800 झुग्गियां जलकर खाक

अग्निशमन कर्मियों ने 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा)

Delhi Fire : दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-17 में रविवार सुबह झुग्गियों में लगी भीषण आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, लेकिन घटनास्थल पर शीतलन अभियान अभी जारी है। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि घटनास्थल से दो बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए, जिनकी उम्र क्रमश: ढाई साल और 3 साल है। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न करीब 11:55 बजे घटना की सूचना मिली थी। हमें सेक्टर 17 में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के पास आग लगने की सूचना मिली।

हमने तुरंत दमकल की 17 गाड़ियों को भेजा। हमने अपराह्न 12.40 बजे पाया कि बहुत भीषण आग लगी हुई है, जिसके बाद अधिक गाड़ियों और कर्मियों को बुलाया गया। आग लगने से करीब पांच एकड़ में फैली 800 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। जब अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तो आसमान में धुएं का घना गुबार उठ रहा था।

आग पर पूरी तरह से काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। शीतलन अभियान अब भी जारी है। दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। आग अब पूरी तरह से काबू में है। शीतलन अभियान जारी है। घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के साथ-साथ पुलिस की कई टीम भी तैनात की गई हैं। सबसे पहले एक झुग्गी में आग लगी थी और इसने तुरंत पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। स्थान के कारण अग्निशमन कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रभावित क्षेत्र के सामने चारदीवारी वाला एक आवासीय परिसर है, जिससे वहां पहुंचना बेहद मुश्किल है।

दमकल गाड़ियों को एक के पीछे एक खड़ा करना पड़ा, जिससे अभियान में देरी हुई। पुलिस आग लगने के वास्तविक कारण की जांच करेगी। प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि आग संभवतः इलाके के भीतर ही लगी होगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi Fire Servicedelhi newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज