Delhi Encounter: दिल्ली में था बदमाशों का आतंक, पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा
Delhi Encounter: दिल्ली में था बदमाशों का आतंक, पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा)
Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी के अमन विहार इलाके में मुठभेड़ के बाद एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अमन विहार में झपटमारी की दो घटनाओं के बाद यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राज कुमार के रूप में की गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके एक साथी रोहित को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस को घटना में राज कुमार की संलिप्तता के बारे में पता चला और उसने उसके ठिकानों का पता लगाना शुरू किया। पुलिस को अमन विहार के सेंट्रल पार्क में राज कुमार की मौजूदगी के बारे में शनिवार को सूचना मिली।''
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के लिए एक टीम बनाई गई और जाल बिछाया गया। उसने बताया कि राज कुमार चोरी की गई एक मोटरसाइकिल से जब वहां पहुंचा तो टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने गोली चला दी जिसके बाद पुलिस को भी आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘चेतावनी देने के लिए गोली चलाए जाने के बाद भी वह नहीं रुका और इसके बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली कुमार के पैर में लग गई।'' आरोपी को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि अपराध और फोरेंसिक विज्ञान टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले की जांच जारी है।