Delhi elections: दिल्ली की CM आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
नयी दिल्ली, 4 फरवरी (भाषा)
Delhi elections: दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं लोकसेवकों को कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कालकाजी से ‘आप' उम्मीदवार के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है।''
यह भी पढ़ेंः Bads of Bollywood: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की पहली सीरीज, नाम है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई तब की गई जब ‘आप' उम्मीदवार 50-70 समर्थकों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आतिशी को आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया लेकिन उन्होंने एक अधिकारी को उसके कर्तव्यों का पालन करने से रोका।
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: यूक्रेन की सहायता के लिए ट्रंप ने रखी शर्त, दुर्लभ खनिज तत्व अमेरिका को मिलें
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए आतिशी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्य खुलेआम ‘‘गुंडागर्दी'' कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।