Delhi Elections 2025 : PM मोदी का तीखा हमला- अपनी राजनीति चमकाने के लिए ‘आप-दा' वालों ने दिल्ली को ATM में बदला
‘डबल इंजन' सरकार बनाकर मोदी को दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें
नई दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर दिल्ली के विकास को रोकने और अन्य राज्यों में अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी को ‘‘राजनीतिक एटीएम'' में तब्दील करने का आरोप लगाया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से कहा कि वे ‘डबल इंजन' सरकार बनाकर मोदी को दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।
उन्होंने आधुनिक दिल्ली के लिए भाजपा के दृष्टिकोण के प्रमाण के रूप में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर पर प्रकाश डाला जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था। मोदी ने कहा कि भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक केंद्र सरकार द्वारा द्वारका में निर्मित यशोभूमि में दिखती है। पीएम ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, ‘‘मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली की प्रगति में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।''
आप-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया
आप पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने राजनीतिक विस्तार के लिए दिल्ली के संसाधनों को अन्यत्र खर्च कर दिया। आप-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है। आप-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है। दिल्ली में घोटाले करके ये आप-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं।'' मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और उसके ‘‘शाही परिवार'' पर आदिवासी पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनादर करने का आरोप लगाया। सोनिया गांधी का राष्ट्रपति को ‘‘बेचारी'' कहना सर्वोच्च पद का अपमान है।
हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने स्पष्ट किया कि उनकी मां राष्ट्रपति के प्रति अत्यंत सम्मान रखती हैं और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी टिप्पणियों को ‘‘मीडिया द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश किया गया''। मोदी ने कहा, ‘‘दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो।'' प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि दिल्ली को ‘‘लूट और झूठ'' की ‘आप-दा' से मुक्त कराना है।