ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Elections 2025 : केजरीवाल का दावा- AAP फिर 70 में से 60 से अधिक सीट पर हासिल करेगी जीत 

केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने पहले ही हार मान ली है
Advertisement

नई दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा)

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 70 में से 60 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी। दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने पहले ही हार मान ली है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। यदि हर वोट भाजपा की ‘गुंडागर्दी' के खिलाफ झाड़ू (आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न) को जाता है, तो हम एक बार फिर 60 सीट के आंकड़े को पार कर जाएंगे।''

‘आप' ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत दर्ज की थी और 2015 में 67 सीट हासिल की थीं। केजरीवाल ने मतदाताओं को यह भी चेतावनी दी कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह ‘आप' के नेतृत्व वाली सरकार की मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी, जिसमें मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा शामिल है।

उन्होंने दावा किया कि ‘आप' की नीतियों से दिल्ली के परिवारों को औसतन 25,000 रुपये प्रति माह की बचत करने में मदद मिलती है और यदि पार्टी फिर से चुनाव जीतती है, तो नई योजनाओं से इन बचतों में 10,000 रुपये और जुड़ जाएंगे। इससे पहले दिन में केजरीवाल ने ‘आप' के ‘बचत पत्र' अभियान की शुरुआत की, जिसमें पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के वित्तीय लाभों पर प्रकाश डाला गया है।

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyArvind KejriwalBharatiya Janata PartyDainik Tribune newsDelhi Assembly ElectionsDelhi politicsElection CommissionHindi Newslatest newsNew Delhi Assembly ConstituencyVoter Listअरविंद केजरीवालदिल्ली विधानसभा चुनावदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज