Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Elections 2025 : कांग्रेस ने दिल्ली में की ‘जीवन रक्षा योजना' की घोषणा, 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का वादा

Delhi Elections 2025 : कांग्रेस ने दिल्ली में की ‘जीवन रक्षा योजना' की घोषणा, 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का वादा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 8 जनवरी (भाषा)

Delhi Elections 2025 : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर में बुधवार को ‘जीवन रक्षा योजना' की घोषणा की, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है।

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि यह दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी साबित होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यह दूसरी ‘गारंटी' है। इससे पहले उसने ‘प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की थी जिसके तहत उसने दिल्ली की पात्र महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

गहलोत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। मेरा मानना ​​है कि यह देश के लिए भी जरूरी है।'' गहलोत ने यह भी कहा कि प्रस्तावित योजना दिल्लीवासियों की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली कांग्रेस ने 'जीवन रक्षा योजना' को अपने घोषणापत्र में शामिल करने का निर्णय लिया है। जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। हमने राजस्थान में भी ऐसी ही योजना शुरू की, जिसमें प्रदेश के लोगों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया।'' मुख्यमंत्री रहते हुए राजस्थान में ‘चिरंजीवी' योजना शुरू करने वाले गहलोत ने कहा कि राजस्थान की उस योजना की खासियत यह रही कि यह सबके लिए थी, उसमें किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं थी तथा दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसी तर्ज पर योजना शुरू होगी।

इस घोषणा के दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नारा ‘‘होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी'' प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। इसमें सभी के लिए आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के कांग्रेस के ‘‘वादे'' पर प्रकाश डाला गया। गहलोत ने कहा कि प्रस्तावित योजना का उद्देश्य परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है जिसके दायरे में गंभीर बीमारियों, अस्पताल में भर्ती होने और उपचार के लिए चिकित्सा व्यय को शामिल किया जाएगा।

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी दूसरी गारंटी लेकर जनता के बीच आई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जो गारंटी लेकर आए हैं, वह हमारी कांग्रेस की सरकारों में पहले से चल रही हैं, या पहले की सरकारों में लागू हो चुकी हैं। जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की तरह कभी झूठ नहीं बोलती।''

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि 'जीवन रक्षा योजना' दिल्लीवासियों को उनके जीवन की सुरक्षा का भरोसा देगी। उनका कहना था, ‘‘दिल्ली की हवा में जहर है, पानी दूषित है, खाने में मिलावट है। इस कारण दिल्ली को गंभीर बीमारियों ने जकड़ लिया है। जब भी जनता को उसकी जरूरत होती है, तो केंद्र और दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा जाती हैं।'' यादव ने कहा, ‘‘हमने ‘जीवन रक्षा योजना' को दिल्ली में लागू करने का फैसला किया है, जिसमें सभी निजी अस्पताल शामिल होंगे।''

Advertisement
×